Surprise Me!

Haryana में Congress की चुनावी हार पर बोले Tariq Anwar, ‘हार का विश्लेषण करेंगे’

2024-10-09 9 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कहा कि इस पर कांग्रेस विश्लेषण करेगी और अध्ययन करेगी। कहां गड़बड़ी हुई है, कहां कमी रही है अगर कमी नहीं होती तो हम लोग चुनाव आराम से जीतते लेकिन चाहें वो सहयोग की कमी रही हो, कैंपेन की कमी रही हो या और किसी तरह की कमी हो तो जब तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच जाते हैं तब तक कुछ कहना मुश्किल है। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में लड़ने पर अच्छे प्रदर्शन की चर्चाओं पर तारिक अनवर ने कहा कि इस पर भी हम लोग चर्चा करेंगे बातचीत करेंगे किसी नतीजे पर फौरन पहुंचना मुश्किल है। कल ही रिजल्ट आया है, अब पार्टी उसको देखेगी।<br /><br />#haryanaelectionresult #haryanaelection #congress #tariqanwar #aamaadmiparty<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon