Surprise Me!

Raghav Chadha ने Haryana में गठबंधन न बनाने को Congress की हार का कारण बताया

2024-10-09 0 Dailymotion

दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस की चुनावी हार की वजहों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा के जो नतीजे हैं वह भारतीय जनता पार्टी की जीत कम और कांग्रेस की हार ज्यादा नजर आते हैं, वो नतीजे दिखाते हैं कि अगर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाता नतीजे विपरीत भी हो सकते थे, कुछ भिन्न भी हो सकते थे। हाल ही में दो चुनाव हुए एक जम्मू कश्मीर का चुनाव था और एक हरियाणा का चुनाव, जम्मू कश्मीर के चुनाव में गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ा वहां गठबंधन जीता BJP हारी लेकिन हरियाणा में गठबंधन एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ पाया।<br /><br />#raghavchadha #aamaadmiparty #haryanaelectionresult #congress #jammukashmir #indialliance

Buy Now on CodeCanyon