Surprise Me!

संवेदक को फिक्र न अधिकारी गंभीर, ढाई वर्ष से रेंग रहा सड़क निर्माण कार्य

2024-10-10 137 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. शहर में रेलवे ओवर ब्रिज से करौली रोड पर मोक्षधाम मोड़ तक बन रही सीमेंट सड़क निर्माण ढाई वर्ष से अधिक समय में भी पूरा नहीं हुआ है। अनियमित और कार्य की कछुआ चाल के कारण निर्धारित दोगुना समयावधि बीतने बाद भी सडक़ का आधा ही निर्माण हुआ है। ऐसे नजदीक आए त्योहारी सीजन में आधी-अधूरी सड़क से वाहनों के सुगम आवागमन में परेशानी आएगी। इसकी न तो सडक़ निर्माण संवेदक को फिक्र है और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी गंभीर हैं। कार्य की ऐसी ही गति रही तो दूसरी लेन की सड़क बनने में कई महीने लगेंगे।

Buy Now on CodeCanyon