Surprise Me!

PM Modi ने India-ASEAN summit में की भारत के विकास की बात

2024-10-10 1 Dailymotion

आज यानी 10 अक्टूबर को पीएम मोदी वियनतियाने में आयोजित 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज आसियान परिवार के साथ इस बैठक में 11वीं बार भाग लेते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.। 10 वर्ष पहले मैंने भारत के लिए पॉलिसी की घोषणा की थी। पिछले 1 दशक में इस नीति ने भारत और आसियान देशों के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है। <br /><br />#vietnam #pmmodi #india #asean #narendramodi #summit #aseansummit #phamminhchinh #sonexaysiphandone #ians

Buy Now on CodeCanyon