'हाईवे लव' एमएक्स प्लेयर पर एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें दो अजनबी यात्रा के दौरान मिलते हैं और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आते हैं। यह प्यार और रिश्तों पर आधारित एक कहानी है। इस ड्रामा में गायत्री भारद्वाज और ऋत्विक साहोरे ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। सीजन 1 की सफलता के बाद अब दर्शकों के बीच सीजन 2 भी आ चुका है। आईएएनएस के साथ खास बातचीत में ऋत्विक और गायत्री ने बताया क्या है सीजन 2 में खास।<br /><br />#newseries #highwaylove #highwayloveseries #season1 #season2 #drama #gayatribharadwaj #ritviksahore #ott #ottplatform #entertainment
