Surprise Me!

Haryana Election में EVM पर लगे आरोपों पर Rakesh Tikait ने कही बड़ी बात

2024-10-13 5 Dailymotion

मुजफ्फरनगर: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को करार दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दोनों हार गए, दोनों मौसेरे-मौसेरे भाई मौसी मौसी के अब आपस में ही क्यों लड़ो ? किसानों की नाराजगी थी ऐसा नहीं है कि किसान दूसरी पार्टी में नहीं गए। जो खेती करने वाले लोग हैं किसानों की नाराजगी है जो आंदोलन में शामिल नहीं हुए वो सरकारों के साथ रहे। इसके अलावा ईवीएम पर भी राकेश टिकैत ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कुछ न कुछ गड़बड़ तो जरूर है। हमने पहले भी कहा था कि जैसे ईवीएम अब रखे गए और फिर जब चुनाव होंगे कहीं बूथ तक जाने से पहले किसी पार्टी को नहीं दिखाई जाती उसको इंजीनियर करते हैं, प्रोग्राम सेटिंग सब इंजीनियर करते हैं। सब खेल ईवीएम का है, बीजेपी की मौसी है ईवीएम मां मर गई ईवीएम जिंदा है।<br /><br />#rakeshtikait #haryanaelection #congress #bjp #bhartiyakisanunion #evm #gurnamsinghcharuni

Buy Now on CodeCanyon