Surprise Me!

हरनाथ सिंह यादव ने बिश्नोई समाज और सलमान खान पर किए गए ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

2024-10-14 2 Dailymotion

उत्तर प्रदेश: पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "23-24 साल पहले सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे। उन्होंने शिकार किया और एक काले हिरण को मार डाला। बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को बहुत सम्मान दिया जाता है, क्योंकि उनकी संस्कृति में इसकी पूजा की जाती है। इसलिए, काले हिरण को मारने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई और बिश्नोई मान्यताओं का महत्व भी पूरे देश में तेजी से फैल गया। कोर्ट में केस चला और निचली अदालत ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई। बिश्नोई समुदाय से जुड़ा मुद्दा महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में बिश्नोई समुदाय से जुड़े सभी लोगों से मेरा संपर्क है, खासकर मुरादाबाद और बिजनौर में। इंसान से गलतियां होती हैं और सलमान खान बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और उनके बहुत से फॉलोअर्स हैं। इस विवाद को सुलझाने के लिए मैंने ट्विटर पर उनसे अपील की। इस विवाद को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका पश्चाताप करना और माफी मांगना है। माफी मांगने से किसी व्यक्ति का दर्जा कम नहीं होता, बल्कि गलती स्वीकार करना, पश्चाताप करना और माफी मांगना वास्तव में व्यक्ति के दर्जे को बढ़ाता है।"<br /><br />#LawrenceBishnoi #babasiddique #LawrenceBishnoiNIA #NIA #babasiddiquedead #babasiddiqueshotdead #salmnakhan #harnathsinghyadav #blackbuckcase<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon