Surprise Me!

Sanjay Raut ने Mumbai में अंडरवर्ल्ड की ताकतों के लिए Gujarat को ठहराया जिम्मेदार

2024-10-14 6 Dailymotion

मुंबई: बाबा सिद्दीकी की मौत को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे दल) के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि जब से ये सरकार आई है, मुंबई में गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है क्योंकि इस सरकार के पीछे अंडरवर्ल्ड की ताकत है और अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है। आज 5,000 करोड़ रुपये का ड्रग्स गुजरात से जब्त हुआ है। इसका मतलब है कि देश में 50,000 करोड़ रुपये का ड्रग्स पहले ही वितरित किया जा चुका है।" उन्होंने कहा, "उस पैसे का क्या किया जाता है? कौन उस पैसे से चुनाव लड़ता है, यह जनता को सब पता है। एक गैंगस्टर, जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और गुजरात एटीएस की हिरासत में है, वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है। बाबा सिद्दीकी कोई आम व्यक्ति नहीं थे; वे जनता के नेता थे। ऐसे व्यक्ति की पुलिस सुरक्षा के बीच हत्या होती है और उसकी हत्या की जिम्मेदारी गुजरात एटीएस की हिरासत में बैठा एक व्यक्ति लेता है। ये गुजरात से आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है। अजित पवार को अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए।"<br /><br /><br />#SanjayRaut #underworldforcesinMumbai #Mumbai #BabaSiddiqueDeath #BabaSiddiqueNews #BabaSiddiquekiHatya #BabaSiddiqueMurder #ShivSena(UBT)<br />

Buy Now on CodeCanyon