Surprise Me!

Prayagraj: 'Vocal for Local' के तहत गोबर से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बना रही हैं महिलाएं

2024-10-15 33 Dailymotion

खुशियों और दीपों के पर्व दीपावली पर जहां लोग घरों को सजाते हैं वहीं प्रयागराज में महिलाएं गाय के गोबर से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और सजावट के सामान बना रही हैं, जिनकी मांग पूरे देश में हो रही है। ये महिलाएं पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दे रही हैं। गोबर का पाउडर और अन्य पदार्थों से ये मूर्तियां और दीपक, बंदनवार, धूपबत्ती जैसे उत्पाद तैयार किए जाते हैं। मूर्तिकार आभा सिंह समेत अन्य मूर्तिकारों ने बताया कि इन उत्पादों की मांग बढ़ रही है और इससे कई महिलाओं को स्वरोजगार मिला है। मूर्तियों को खंडित होने पर गोबर की खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता।<br /><br />#Diwali2024 #VocalForLocal #WomenEmpowerment #EcoFriendly #CowDungCrafts

Buy Now on CodeCanyon