Surprise Me!

Tarun Chugh ने Congress और Rahul Gandhi की हार पर दिया बड़ा बयान

2024-10-16 0 Dailymotion

दिल्ली: जम्मू कश्मीर चुनाव पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने पीएम मोदी के विश्वास और मॉडल को समर्थन और आशीर्वाद दिया है। 1 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है। इससे साफ होता है कि 370 हटने से जनता पीएम मोदी की सोच के साथ है। वहीं, चुनाव आयोग द्वारा एग्जिट पोल पर दिए बयान पर तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों के कारण राहुल गांधी और कांग्रेस हार रही है। लेकिन बार-बार अपनी हार का चिंतन करने के बजाए अपनी हार का जिम्मेदार ईवीएम पर फोड़ने से सच नहीं बदलेगा। <br /><br />#jammukashmir #assemblyelection #nationalconference #bjp #evm #electioncommission #exitpoll #voting #ians

Buy Now on CodeCanyon