्योहारी सीजन चल रहा है निवेश के लिहाज से यह सबसे बढ़िया मौका भी होता है. चुंकि निवेश के लिए आज कई इनवेस्टमेंट टूल्स हैं, तो ऐसे में यह समझना जरूरी होता है कि भविष्य के लिए इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी कैसी रखें कि पैसों की किल्लत ना हो...साथ ही निवेश के दौरान किन बातों ख्याल रखना बेहद जरूरी है..ये सब समझने के लिए हमने जाने माने वेल्थ एडवाइजर और MIRA मनी के को-फाउंडर आनंद के राठी से बातचीत की.<br /> ~PR.147~ED.148~GR.125~