Surprise Me!

Meeting में पहुंचे सिर्फ 2 अधिकारी, Anil Vij ने जताई नाराजगी

2024-10-17 19 Dailymotion

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज पंचकूला में शपथ लेने के बाद अंबाला कैंट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने विज का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विज अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे, लेकिन बैठक में एडीसी और एसडीएम के अलावा इक्का-दुक्का अधिकारी ही पहुंचे। इस पर विज को गुस्सा आ गया। विज ने अधिकारियों से जवाब मांगा, तो वे इधर-उधर झांकते रहे। गुस्से में विज ने अधिकारियों से कहा- "प्लीज लीव द रूम, बाद में देखेंगे...।" हम बाद में देख लेंगे। अनिल विज ने कहा, "आज आना चाहिए था। हमेशा सारे अधिकारी आते हैं। अब क्या कारण है, उसको देखेंगे। अगर किसी की गलती होगी तो कार्रवाई भी करेंगे। काम तो करने ही पड़ेंगे। यहां पर काम किए बिना तो कोई रह नहीं सकता...।"<br /><br />#Haryana #AnilVij #HaryanaCabinet #NayabSainiCabinet #Ambala #AmbalaCantt

Buy Now on CodeCanyon