Surprise Me!

Hooch Liquor Tragedy पर BJP सांसद Rajiv Pratap Rudy ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-18 5 Dailymotion

बिहार के सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है। छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने शराब कांड पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "सारण जिले में दूसरी बार इस तरह की विभीषिका हुई है। यह कोई बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह है। अवैध शराब चिंता का विषय है। सभी अधिकारियों से बात हुई है, वो तह तक पहुंच गए हैं। बिहार सरकार मजबूती से इस पर कार्रवाई कर रही है।"<br /><br />#Bihar #HoochTragedy #PoisonousLiquor #RajivPratapRudy #Chhapra #Siwan

Buy Now on CodeCanyon