Surprise Me!

Jharkhand Assembly Election के लिए सीट बंटवारे पर CPI नेता D Raja ने कही बड़ी बात

2024-10-19 8 Dailymotion

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग और प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर लेफ्ट की ओर से उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआई के नेता डी राजा ने कहा कि हम यहां अपने सहयोगियों से झारखंड चुनाव को लेकर चर्चा करने आए हैं। हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। हम गठबंधन की सभी पार्टियों से एक दूसरे के प्रति ज्यादा आपसी सहयोग की मांग भी करते हैं उसी के अनुसार सीट शेयरिंग भी की जाएगी। मुख्य रूप से हम कांग्रेस और जेएमएम से अपील करते हैं कि वो गठबंधन की दूसरी पार्टियों के प्रति भी उदार रवैया अपनाएं। सीट शेयरिंग में किसी भी तरह की कमी हरियाणा जैसे चुनावी नतीजों का कारण बन सकती है।<br /><br />#jharkhandassemblyelection #priyankagandhi #cpi #indiabloc #jmm #congress #wayanad

Buy Now on CodeCanyon