Surprise Me!

PM Modi ने कहा, ‘भारत के युवाओं के लिए अवसरों का द्वार है AI’

2024-10-21 12 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कहा कि हमारे लिए एआई सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं है बल्कि भारत के युवाओं के लिए अवसरों का एक नया द्वार है। इसी साल भारत ने इंडिया एआई मिशन शुरू किया है। हेल्थकेयर हो, एजुकेशन हो, स्टार्टअप्स हों भारत हर सेक्टर में एआई का उपयोग बढ़ा रहा है। हम दुनिया को भी बेहतर एआई सॉल्यूशन देने में जुटे हैं। भारत दूसरे एआई यानि एस्पिरेशनल इंडिया को लेकर भी उतना ही गंभीर है। भारत का मिडिल क्लास, भारत के सामान्य जन उनकी ईज ऑफ लिविंग, उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ भारत के छोटे उद्यमी एमएसएमई भारत के युवा, भारत की महिलाएं हम सबके एस्पिरेशंस को ध्यान में रखते हुए नीतियां बना रहे हैं, निर्णय ले रहे हैं।<br /><br /><br />#pmnarendramodi #pmmodispeech #NDTVWorldSummit #TheIndiaCentury

Buy Now on CodeCanyon