Surprise Me!

VIDEO: कोयम्बत्तूर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, चालक के सूझबूझ के चलते लोगों की बची जान

2024-10-24 14 Dailymotion

कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर में बड़ा हादसा होने से बच गया, जब पोलाची में चलती बस के इंजन में धुआं उठने के बाद भीषण आग लग गई, जिसके बाद बस धूधूकर जलने लगी। राहत वाली बात है कि बस चालक के सूझबूझ के चलते बस को रोकने के बाद यात्रियों को आनन-फानन में नीचे उतारा, जिससे लोगों की जान बच सकी। जानकारी के अनुसार बस पोलाची से 50 यात्रियों को लेकर कोयम्बत्तूर जा रही थी। बस जब पोलाची-कोयम्बत्तूर एनएच रोड पर पहुंची थी। इसी बीच इंजन में धूंआ निकलने लगा। जिसके तुरंत बंद ड्राइवर ने लोगों की जान बचाने के लिए सडक़ पर ही बस को रोक दिया और बस में सवार एक-एक यात्रियों को बाहर निकाला। सडक़ पर बस धूधूकर जल रही है। वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। बस आग लगने के बाद सभी यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्यतक पहुंचाया गया। लेकिन समय रहते यदि बस के ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को नीचे नहीं उतारा हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Buy Now on CodeCanyon