Surprise Me!

CG News : 81 साल की उम्र में पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर का नाचा देखकर अच्छे-अच्छे रह गए दंग

2024-10-26 201 Dailymotion

CG News : नाचा गम्मत के प्रसिद्ध कलाकार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने रायपुर के वृंदावन हॉल में 26 अक्टूबर को ऐसी प्रस्तुति दी कि अच्छे-अच्छे दंग रह गए। 81 साल के डोमार सिंह कुंवर (Padma Shri Domar Singh Kunwar) की चपलता और भाव भंगिमा देखते ही बन रही थी। नाचा (Nacha) पार्टी मयारू मोर लाटाबोड़ का संचालन करने वाले डोमार सिंह विगत 30 सालों से योग (Yog) कर रहे हैं और रोजाना 2 किलोमीटर पैदल चलते हैं।

Buy Now on CodeCanyon