Surprise Me!

8 माह पहले 56 लाख की लागत से बना इंटरलॉकिंग फुटपाथ, 28 लाख की स्ट्रीट लाइटों के लिए खोदा

2024-10-27 44 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. रीको औद्योगिक क्षेत्र में सड़क चौड़ाईकरण के लिए 56 लाख रुपए लागत से बना इंटरलॉकिंग फुटपाथ स्ट्रीट लाइट योजना के भेंट चढ़ गया है। विद्युत पोलों के आधार निर्माण व केबिल बिछाने के लिए 8 माह पहले बने फुटपाथ को खुदाई कर उखाड़ दिया। चंद माह बाद एक स्थान पर दूसरा कार्य होने से उद्यमी आइआइडी सेेंटर में 75.56 लाख रुपए की लागत से चल रहे इंटरलॉकिंग फुटपाथ को लेकर आशंकित हैं।

Buy Now on CodeCanyon