मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। जिसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "वर्ली विधानसभा से आदित्य ठाकरे के सामने अभी तक तो बी टीम ही सामने आयी थी अब A टीम भी खुल के मिलिंद देवरा के रूप में आ गई है। मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे आदित्य ठाकरे को चुनौती देने के लिए एक साथ आए हैं। आदित्य ठाकरे के पास वर्ली के लिए उपलब्धियों का पांच साल का ट्रैक रिकॉर्ड है, आपके पास क्या इतिहास है? मिलिंद 2014 के लोकसभा चुनाव में हार गए, 2019 में फिर हार गए और पूरी तरह से राजनीति से गायब हो गए।"<br /><br />#Maharashtra #MaharashtraAssemblyElections #MilindDeora #AadityaThackeray #AnandDubey
