Surprise Me!

PM Modi ने Ayurved Diwas पर किया 13 हज़ार करोड़ रूपये की योजनाओं का Inauguration

2024-10-29 3 Dailymotion

आज यानी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में कई बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। एम्स इसका केंद्र बना है। आयुर्वेद और मेडिकल साइंस की फील्ड में रिसर्च भी होगी जिसके लिए केंद्र सरकार ने 5 स्तम्भ तय किए हैं जिसके तहत 13 हज़ार करोड़ रूपये की योजनाओं का शीलान्यास हुआ है।<br /><br />#pmmodi #narendramodi #health #healthsector #medicalscience #jpnadda #mansukhmandviya #UWIN #ians #ayurveda #aiims #aiia #ayurveddiwas

Buy Now on CodeCanyon