Surprise Me!

Arvind Sawant के 'इम्पोर्टेड माल’ वाले बयान पर भड़की Shaina NC

2024-11-01 17 Dailymotion

मुंबई: मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत के 'इम्पोर्टेड माल’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "एक तरफ एकनाथ शिंदे की लाडली बहना योजना है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली आवास योजनाएं हैं। आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बन गई हैं, फिर भी महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मुझे 'इम्पोर्टेड माल’ कहते हैं। मेरा मानना है कि महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना न केवल उनकी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि वहां मौजूद कांग्रेस विधायक अमीन पटेल की भी मानसिकता को दर्शाता है, जो हंस रहे थे।"<br /><br />#ArvindSawant #ShainaNC #MaharashtraAssemblyElection #MaharashtraElection #ShainaNC #ArvindSawant #BJP #ShivSena #ShindeFaction #UddhavFaction #Mumbai #MumbadeviSeat<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon