Surprise Me!

Marchula Bus Accident में घायल तीन लोगों का AIIMS Rishikesh में चल रहा इलाज

2024-11-04 4 Dailymotion

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मर्चुला के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। पौड़ी से रामनगर जा रही बस मर्चुला के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हुई है। बस में करीब 55 यात्री थे। दुर्घटना में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया हैं। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए। तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।<br /><br />#Uttarakhand #MarchulaBusAccident #AIIMS #MarchulaAccident #Almora #AIIMSRishikesh

Buy Now on CodeCanyon