Surprise Me!

Jharkhand की जनता से CM Yogi ने कहा, ‘जब भी जाति के नाम पर बंटे हैं तो निर्ममता से कटे भी हैं’

2024-11-05 8 Dailymotion

झारखंड के बरकागांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह बजरंगी पताका हर घर में फहरायी हुई दिखाई देगी, और उस ताकत का एहसास करने के लिए ही यह चुनाव आपके पास है। बटिये मत जातियों में, यह जाति के नाम पर बांटने वाले लोग वही हैं जो लोग आपके नाम पर आपको जाति के नाम पर बाटेंगे, क्षेत्र के नाम पर बांटेंगे, भाषा के नाम पर बांटेंगे, और जब आपके ऊपर संकट आएगा तब कोई आपके सामने नहीं खड़ा होगा। कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं होगा।यही कांग्रेस करती आई है। लगातार 1947 से यही कांग्रेस ने देश को जख्म दिए। यही आरजेडी ने बिहार में जख्म दिए, और यह झारखंड मुक्ति मोर्चा इस झारखंड के साथ कर रही है।<br /><br />#Yogiadityanath #jharkhandassemblyelection2024 #jharkhandelection2024 #cmyogi #cmyogiinjharkhand #yogiadityanath #jharkhand #jharkhandchunav2024

Buy Now on CodeCanyon