Surprise Me!

J&K के Samba में Pickle Unit से 40 हजार महीना कमा रहीं Shakuntala Devi

2024-11-05 16 Dailymotion

जम्मू कश्मीर: सांबा जिले के करथोली गांव की रहने वाली शकुंतला देवी आज महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। बागवानी विभाग से सरकारी योजना का लाभ लेकर उन्होंने अचार बनाने की एक यूनिट शुरू की, और अब वह एक महीने में लगभग 40 हजार रुपये कमा रही हैं। उनके अचार की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग उनके घर से ही अचार खरीदने पहुंच रहे हैं। शकुंतला देवी ने गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार का अवसर प्रदान किया है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है। उन्होंने अन्य महिलाओं से भी अपील की है कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें। शकुंतला देवी का कहना है कि परिवार और समाज में एक मजबूत पहचान बना सकती हैं। वे मौसमी अचार के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के अचार बनाती हैं। सांबा जिले में 40 ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने इस काम को अपनाया है और बागवानी विभाग की योजना का लाभ लिया है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि जिले भर से और अधिक महिलाओं को इस काम से जोड़कर सरकारी योजना का लाभ मिले।<br /><br />#WomenEmpowerment #Entrepreneurship #SelfReliance #SambaDistrict #PickleMaking

Buy Now on CodeCanyon