Surprise Me!

America के चुनावी नतीजों का असर Global Economy पर पड़ने को लेकर Narinder Wadhwa ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-05 11 Dailymotion

दिल्ली: अमेरिकी चुनाव के नतीजों का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने के सवाल पर एसकेआई कैपिटल के एमडी नरिंदर वाधवा ने कहा कि अमेरिका सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वहां की राजनीति और इकोनॉमी का असर हर देश पर पड़ता है। हमारी मार्केट के अंदर भी जो हमने दबाव देखा पिछले कुछ दिनों में उसकी एक बहुत बड़ी वजह थी अमेरिका के अंदर इलेक्शन थे और वहां पर अनिश्चितता थी। पूरी दुनिया की मार्केट डाउन रहती है जब क्लैरिटी आती है तब मार्केट ठीक होनी शुरू हो जाती है आज भी हमने यही देखा आज मार्केट ने अच्छी रिकवरी की है। अमेरिका और भारत के रिलेशन काफी अच्छे रहे हैं क्योंकि भारत को काफी महत्व दिया जाता है कमला हैरिस डेमोक्रेट हैं वहां पर उनका व्यू यह है लोग कैपिटल गेन से पैसा कमा रहे हैं। देश में डिप्रेशन का कोई संकेत नहीं है ऐसा कुछ अभी तक सामने नहीं आया है।<br /><br />#americapresidentialelection #americaelection #globaleconomy #donaldtrump #kamalaharris

Buy Now on CodeCanyon