दिल्ली: अमेरिकी चुनाव के नतीजों का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने के सवाल पर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चीफ इकोनॉमिस्ट डॉ एसपी शर्मा ने कहा कि ट्रंप जीतें या कमला हैरिस इसका भारत पर कुछ असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने द ग्रेट डिप्रेशन पर बात करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसा दौर फिर से आने की उम्मीद बेहद ही कम है।<br />#americapresidentialelection #americaelection #globaleconomy #donaldtrump #kamalaharris