वाशिम, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " छत्रपति शिवाजी महराज ने जिस दुष्ट अफ़ज़ल को मारा था उसके नाम पर औरंगाबाद होना, इसको बदलना ही चाहिए इसको संभाजीनगर के रूप में पहचना मिलनी चाहिए। छत्रपति शिवजी महराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का हमे एक नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हम सभी को एक किया और उनकी एकता ने ही हिंदवी साम्राज्य की नींव रखी। उनसे प्रेरणा लेते हुए मैं आप सभी से बार-बार आग्रह करता हूं कि 'बंटिए मत' और 'काटिए मत'। क्योंकि जब भी 'बंटे थे तो काटे थे'। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।"<br /><br />#SambhajiNagar #Washim #CMYogi #YogiAditiyanath #Aurangabad #SambhajiNagar #Maharashtra