Surprise Me!

सबसे अनूठा काँच वाला मन्दिर #puranikyatra #haridwar #travel #travelvlog #rishikesh #traveling #puranikyatravlog आपने आज तक बहुत सारे मंदिर देखे होंगे जैसे कि संगमरमर के, ग्रेनाइट पत्थर के, लकड़ी के, सीमेंट के बने हुए। आज मैं आपको

2024-11-08 0 Dailymotion

सबसे अनूठा काँच वाला मन्दिर #puranikyatra #haridwar #travel #travelvlog #rishikesh #traveling #puranikyatravlog<br />आपने आज तक बहुत सारे मंदिर देखे होंगे जैसे कि संगमरमर के, ग्रेनाइट पत्थर के, लकड़ी के, सीमेंट के बने हुए।<br />आज मैं आपको जिस मंदिर की वीडियो दिखाने वाला हूं वह सभी मंदिरों से बिल्कुल अलग है।<br />मैं आपको दिखा रहा हूं कांच का बना हुआ मंदिर! <br />तो यह देखिए <br />कहां पर है यह मंदिर? <br />यह मंदिर है हरिद्वार में पावन धाम क्षेत्र के अंदर है और इसमें जो भी कांच इस्तेमाल किया गया यह सभी जर्मनी से मांगाया गया था।<br />तो कैसा लगा आपको ये मन्दिर?<br />कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।

Buy Now on CodeCanyon