Surprise Me!

Dhule के लोगों ने PM Modi के भाषण पर दी प्रतिक्रिया

2024-11-08 14 Dailymotion

धुले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के बाद उन्हें सुनने पहुंचे स्थानीय लोगों ने पीएम के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों में पीएम मोदी की सभा के लिए जबरदस्त उत्साह था क्योंकि मोदी साहब देश की जरूरत हैं। सब जनता उनके साथ है। मोदी जी जैसे सरकार में बैठे हैं तब से हमको बहुत खुशी हुई है उनके आने से हमको सम्मान मिला। यहां कुछ दिव्यांग लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी जी का भाषण अमृतवाणी जैसा होता है वो सुनने हम सब यहां आए हुए थे।<br /><br />#PMNarendraModi #PMModiSpeech #dhule #maharashtraassemblyelection #bjp

Buy Now on CodeCanyon