Surprise Me!

Shahjahanpur में खेत की खुदाई के दौरान निकले Ancient Weapons

2024-11-08 35 Dailymotion

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में खेत जोतते समय प्राचीन समय के हथियारों का जखीरा निकला है। इनमें तलवारें, भाले, बरछी, खंजर, बंदूक समेत कई हथियार शामिल हैं। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी गई। मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। गांव के बाबू राम ने बताया कि पहले यहां पर खेड़ा था। कुछ दिन पहले उन्होंने जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी। वह खेत जोत रहे थे तभी हल से लोहे की चीज टकराने की आवाज आई। मिट्टी हटाकर देखा तो पुराने समय के हथियार निकले। इसकी जानकारी इलाके में आग की तरह फैली और हथियारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस और प्रशासन ने हथियारों को कब्जे ले लिया है।<br /><br /><br />#Shahjahanpur #UP #UttarPradesh #AncientWeapons #Weapons #OldWeapons

Buy Now on CodeCanyon