Surprise Me!

इरिगेशन गार्डन में जुटे अ​धिकारी, श्रमदान कर पार्क का स्वरूप निखारा

2024-11-09 27 Dailymotion

राजसमंद. जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में राजसमंद झील स्थित इरिगेशन पाल पर एक बार फिर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान आज शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें एनसीसी, स्काउट, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग सहित कई संस्थाओं ने सहभागिता की। इस दौरान कलक्टर ने यहां पर श्रमदान करने आई महिलाओं से बातचीत की और पालनहार योजना के बारे में बताया। उन्होंने मौके पर ही संबं​धित अ​धिकारी को पालनहार योजना में फार्म भरने के निर्देश दिए। इधर पार्क में श्रमदान किए जाने से इसका स्वरूप ही निखर आया। <br /><br />नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने पानी में जमे कचरे को भी प्रभावी तौर पर क्लीन किया। अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एडीएम नरेश बुनकर और जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि इस तरह के सफाई अभियानों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इरिगेशन पाल पर किए गए पूर्व सफाई अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं, और आज का यह पुनः अभियान पाल की स्वच्छता को और भी बढ़ावा देगा।

Buy Now on CodeCanyon