Surprise Me!

BJP ने Jharkhand को बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है : PM Modi

2024-11-10 2 Dailymotion

गुमला, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गुमला में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा, "...बीजेपी-एनडीए ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है। पहले दिल्ली से योजनाओं की शुरुआत होती थी, हमने झारखंड की भूमि से देश के लिए अनेक बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है। हमने बिना गारंटी के ऋण देने वाली मुद्रा योजना दिल्ली से नहीं, दुमका से शुरू की थी। हमने 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना, दिल्ली से नहीं बल्कि झारखंड से शुरू की थी...।"<br /><br />#PMModi #Jharkhand #Gumla #NarendraModi #JMM #Congress #JharkhandElection #JharkhandAssemblyElection

Buy Now on CodeCanyon