वाराणसी, यूपी : ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं कोई चुनावी पंडित नहीं। मुझे चुनावी राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है। हां ये जरूर है, महाराष्ट्र में जो सरकार इस समय है वही आगे काम करे। इसका कारण यह है कि वहां की सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है। अगर यही सरकार रहेगी तो आदर्श व्यवस्था बनाएगी, जिससे पूरे देश और विश्व को रास्ता मिलेगा। मैं यह नहीं कह रहा कि किसी में कोई कमी है। मैं यह जरूर कह रहा हूं कि जो काम एकनाथ संभाजी शिंदे, वो 78 साल की आजादी के बाद से अभी तक किसी प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया...।"<br /><br />#ShankaracharyaAvimukteshwaranand #AvimukteshwaranandSaraswati #JyotishPeeth #Maharashtra #MaharashtraElection2024 #MaharashtraAssemblyElection #Eknath Shinde<br />