Surprise Me!

Varanasi में Devuthani Ekadashi पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

2024-11-12 8 Dailymotion

वाराणसी: कार्तिक महीने में पढ़ने वाली देवउठनी एकादशी पर धार्मिक नगरी काशी के गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई जा रही है। श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगाकर एकादशी का स्नान कर रहे हैं । धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन भगवान विष्णु चार महीने की नींद से जगते है और आज उनका विवाह माता तुलसी के साथ किया जाता है। जिसके बाद से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इसी के चलते श्रद्धालु भारी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर रहे है।<br /><br />#DevuthaniEkadashi #devotees #KartikPurnima #GangaSnan #DevUthaniEkadashi #RiverExhibition #Rituals #Thousandsofdevotees #Ganga

Buy Now on CodeCanyon