Surprise Me!

Mallikarjun Kharge के बयान पर Tarun Chugh का पलटवार, कहा- ‘Congress party में लोकतंत्र नहीं है’

2024-11-12 3 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है, पूरी की पूरी पार्टी एक विशेष परिवार की चौखट से शुरू होती है और उसी चौखट पर खत्म होती है। जहां विचारधारा की नेतृत्व क्षमता की कंगाली चल रही है पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर हैं, और मानसिक दिवालिया वाला नेता ट्रेडमिल पर दौड़ कर पार्टी चलाने का प्रयास कर रहे हैं। यह उनकी हताशा और निराशा है कि वह ऐसी बयानबाजी दे रहे हैं। वहीं नाना पटोले के बीजेपी पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा, ‘सकारात्मक राजनीतिक विरोध लोकतंत्र का हिस्सा है हार के डर एवं हताशा और निराशा से कुंठित मानसिकता से घटिया गालियां देना, अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है, पहले भी जनता ने इन गलियों का जवाब मोदी जी को आशीर्वाद देकर दिया था’। <br /><br />#Congress #BJP #TarunChugh #PMModi #NanaPatole #MaharashtraElection #MallikarjunKharge #VidhanSabhaElection #Shivsena #ControversialStatement

Buy Now on CodeCanyon