पुष्कर मेले में पहुंची पुंगनूर गाय, गोद में भी उठाकर कर सकते हैं दुलार, पीएम मोदी के इस वीडियो से आई थी पहली बार सुर्खियों में
2024-11-12 885 Dailymotion
Pushkar Mela 2024: पुंगनूर नस्ल की गाय को पुष्कर मेले में लेकर आए अभिनव तिवारी कहते हैं कि ये इतनी छोटी है कि इन्हें गोद में उठाकर भी आप घूम सकते हैं। इतना ही नहीं इन गायों को लेकर धार्मिक मान्यताएं भी खूब हैं।