Surprise Me!

VIDEO: ईरोड में निजी स्कूल को मिली बम धमकी, विद्यार्थियों को घर भेजा

2024-11-13 288 Dailymotion

ईरोड. जिले के मूलापालयम उपनगर स्थित एक निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में कथित तौर पर बम रखा होने की धमकी मिली, जिसे देखने के बाद मंगलवार को अभिभावकों और बच्चों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, स्कूल के स्टाफ ने मंगलवार को एक ईमेल देखा, जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में एक बम रखा गया है जिसमें 12 नवम्बर की सुबह विस्फोट होने वाला है। यह ईमेल सोमवार शाम पांच बजे के बाद भेजा गया था। स्कूल के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को तुरंत परिसर छोडकऱ घर जाने को कहा। कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। सूचना मिलते ही ईरोड तालुक पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर और उसके आस-पास गहन छानबीन की तो कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने खुलासा किया कि परिसर में बम रखे होने की धमकी इस स्कूल को दूसरी बार मिली है। पहली धमकी दो सितम्बर को मिली थी जब स्कूल के ही एक छात्र ने धमकी भरा फर्जी ईमेल किया था। पुलिस ने लडक़े को चेतावनी जारी की थी। पुलिस अब इस नए ईमेल की जांच में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किस स्रोत से भेजा गया है।

Buy Now on CodeCanyon