प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गोड्डा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "यहां के हमारे गांव के गरीब, आदिवासी, गलित, पिछड़े, वंचित परिवार की बहनों का चूल्हा जलता रहे, कोई बच्चा भूखा न सो जाए, इसके लिए मैंने मुफ्त चावल की योजना शुरू की। लेकिन बहनें बताती हैं कि इन्होंने(जेएमएम-कांग्रेस) चावल वाली योजना भी नहीं छोड़ी। आपकी थाली में भी वो चोरी करना छोड़ते नहीं हैं। ये लूट का पैसा कहां जा रहा है? ये वही पैसा है जो नोटों के पहाड़ के रूप में हमने टीवी पर देखा है। जेएमएम-कांग्रेस को रत्ती भर भी पछतावा होता है क्या? इतने सारे रुपये पकड़े जा रहे हैं। और जो नहीं पकड़े गए वो तो कहीं दबे पड़े होंगे...।"<br /><br />#PMModi #NarendraModi #Jharkhand #Godda #JharkhandElection2024 #AssemblyElections2024