Surprise Me!

Amit Shah ने Jharkhand में BJP की सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन चुनकर निकालने की कही बात

2024-11-16 37 Dailymotion

दुमका, झारखंड : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के दुमका में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हेमंत सोरेन ने वोट बैंक के लिये घुसपैठियो को घुसाकर आदिवासी की भूमि और जनसंख्या कम करने का काम किया है। अमित शाह ने हेमंत सोरेन से पूछा आदिवासी की जनसंख्या कम हो रही है इसका जिम्मेदार कौन है? आप जिम्मेदार हो। झारखंड को आदिवासी, ओबीसी और दलितों को बताने आया हूं झारखंड में बीजेपी की सरकार बना दो हमारे सोरेन (चंपई सोरेन) और सुरेश मुर्मू को जीता दो एक एक घुसपैठियों को चुन चुनकर निकालने का काम करेंगे। घुसपैठिये जो आते है हमारे झारखंड के युवाओं की रोजगार छीनते है, झारखंड के आदिवासी की बेटी को दूसरी, तीसरे, चौथे नंबर की पत्नी बनाते है, उनकी जमीन हड़प लेते है और उनके साथ अन्याय करते है। रोट, बेटी और माटी की रक्षा हेमंत सोरेन नही कर सकते है उनको घुसपैठियों में अपना वोट बैंक दिखाई देता है।’<br /><br />#AmitShah #BJP #PublicRally #election #ChampaiSoren #HemantSoren #JharkhandPolitics #Jharkhand #JharkhandVidhanSabhaElection2024 #JharkhandElection2024 #Jharkhand

Buy Now on CodeCanyon