उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया है. जहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे के बाद से स्वास्थ्य विभाग की तमाम कमियां खुल कर लोगों के सामने आ गई हैं। ऐसे में प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल का रियलिटी चेक किया गया। इस दौरान वहां के सभी उपकरणों की भी जांच की गई। ये भी जांच की गई कि आग लगने के समय के लिए अस्पताल में क्या पर्याप्त मात्रा में फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल की एस.आई.सी माया देवी से बात करके अस्पताल की तमाम सुविधाओं का भी जायजा लिया गया।<br /><br />#PRAYAGRAJ #REALITYCHECK #MOTILALNEHRUHOSPITAL