Surprise Me!

Delhi में बढ़ते Pollution के लिए Kamaljeet Sehrawat ने AAP को ठहराया जिम्मेदार

2024-11-17 53 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "AQI का स्तर 450 तक बढ़ गया है और दिल्ली आज गैस चैंबर में तब्दील हो गई है। हर घर में कोई न कोई बीमार है और अस्पतालों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इसके बावजूद दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सच तो यह है कि प्रभावी उपायों को लागू करने के लिए दीर्घकालिक योजना और सोच की आवश्यकता होती है, जिसका दिल्ली सरकार में अभाव है। आज दिल्ली के अंदर जिस तरह से मेट्रो का एक्सपेंड नहीं किया गया, दिल्ली में जो हमारी गाड़ियां चल रही है बस उनको रूट प्लान करके ढंग से चलाया जाता तो लोग अपने प्राइवेट गाड़ियां लेकर रोड पर नहीं निकलते दिल्ली की सरकार ठीक होती तो जाम नहीं लगता Iदिल्ली की गालियां और नालियां बनी होती तो पीएम पार्टिकल 2.5 जो रोड पर मिलते हैं उन सड़कों के न बनने से वह भी काम होते I"<br /><br />#AAP #AamAadmiParty #BJP #KamjeetSherawat #DelhiCM #DelhiAQI #DelhiPollution #ArwindKejriwal #CMAtishi

Buy Now on CodeCanyon