Surprise Me!

Uddhav Thackeray के हिंदुत्व वाले बयान का RJD ने किया समर्थन

2024-11-17 6 Dailymotion

पटना: शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हमारा हिंदुत्व लोगों के घरों में चूल्हे जलाता है जबकि बीजेपी का हिंदुत्व उन्हें जलाकर राख कर देता है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने ठीक ही कहा है जो लोग हिंदू और हिंदुत्व की बात सिर्फ वोट के खातिर करते हैं, लड़ने लड़ाने की बात करते हैं, मारने और काटने की बात करते हैं। वो हिंदू और हिदुत्व की बात करने का नैतिक बल नहीं रखते हैं। हिंदू लोगों के जीवन में खुशियां बांटने का काम करते हैं। चूल्हा जलाने का काम करते हैं। ये लोग आग लगाने का काम करते हैं। वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की आंख गायब होने के मामले पर तिवारी ने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज की जो घटना है यह पूरे बिहार को शर्मसार कर रही है। जिस तरीके से कहा जा रहा है परिजनों का आरोप है कि आंख निकाल ली गई और प्रशासन कह रहा है कि चूहा आंख खा गया। बिहार में चूहा पुल खा जाता है, चूहा शराब पी जाता है। अब चूहा इस सरकार को ही पूरी तरह से गिरा देगा काटकर। इसके अलावा राहुल गांधी के बयान पर भी मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी।<br /><br />#mrityunjaytiwari #rjd #shivsenaubt #uddhavthackeray #nalandamedicalcollege #rahulgandhi

Buy Now on CodeCanyon