कोल्हापुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सच बोलने की हिम्मत नहीं करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे जी के गांव को 1947 में हैदराबाद के निजाम के रजाकारों ने जला दिया था। खड़गे जी की मां, उनकी चाची, उनकी बहन उसमें जलकर उनकी दुखद मृत्यु हुई थी। जब मैं इसी के बारे में कहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे तो खड़गे जी को बुरा लगने लगता है। खड़गे जी सच्चाई को स्वीकार करिए, सच बताइए कि निजाम था कौन और इसके रजाकार थे कौन जिन्होंने निर्ममतापूर्वक हिंदुओं का कत्लेआम किया था।<br /><br />#cmyogiadityanath #cmyogispeech #maharashtraelection #congress #mallikarjunkharge
