Surprise Me!

विदुषियों के देश में अब नारी अबला नहीं, शिक्षा से बन गई है सबला

2024-11-18 57 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. <br />राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा करौली के तत्वावधान में रविवार को झारेड़ा रोड स्थित आशा मैरिज गार्डन में प्रथम जिला स्तरीय महिला शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य एमडी भावना ने कहा कि भारत प्राचीन काल से विदुषियों का देश रहा है। यहां अब नारी अबला नहीं है, वह शिक्षा के सोपान चढकऱ सबला बन गई है। शिक्षिकाओं को भी महिलाओं की सोच में सबलता देने के लिए अग्रणी बनना चाहिए।

Buy Now on CodeCanyon