चंडीगढ़ – हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि एनसीआर में प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में जब भी प्रदूषण बढ़ता है तो सरकार इस तरह के कदम उठाती है,इसमें नया कुछ नहीं है।<br /><br />बुजुर्गों और बच्चों की सेहत का ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है।<br /><br />उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करती है। हरियाणा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा धान पंजाब में पैदा होता है । इसके बावजूद हरियाणा में पराली के बहुत कम मामले आए हैंष आम आदमी पार्टी वाले झूठों के सरदार हैं। दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार सिर्फ हरियाणा के किसानों को दोषी बताती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी कई बार हरियाणा के पराली जलाने से रोकने के प्रयासों की सरहाना कर चुका है। हरियाणा सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए अनेकों कदम उठाए हैं। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए हरियाणा के किसानों पर आरोप लगाती है। पंजाब सरकार अपने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए कोई मदद नहीं कर रही है।<br /><br />#HARYANA #PUNJAB #AAP #BJP #PARALI #FARMERS #POLLUTION #NCR #SCHOOLS
