Surprise Me!

PM Modi के ट्वीट करते ही The Sabarmati Report ब्लॉकबस्टर हो गई: Ekta Kapoor

2024-11-19 7 Dailymotion

चंड़ीगढ़: साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखने पहुंचीं निर्माता एकता कपूर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म का लुत्फ उठाया। इस मौके पर एकता कपूर ने कहा, राम जी का नाम लेकर फिल्म बनाई है, अब सब कुछ उनके सहारे है। मेरी फिल्म उसी दिन ब्लॉकबस्टर हो गई, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है। इंसान हो या देश, गिरकर संभलता है। फिल्म के टैक्स फ्री होने को लेकर कहा, टैक्स फ्री से ज्यादा जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें। जितने लोग देखेंगे, वे सच्चाई से रूबरू होंगे।<br /><br />#SabarmatiExpressFilm #EktaKapoor #TruthPrevails #JusticeThroughCinema #BlockbusterFilm

Buy Now on CodeCanyon