Surprise Me!

नगर पालिका बनी अखाड़ा: पार्षदों व ईओ के बीच जमकर हुई नोकझोंक .... देखें वीडियो

2024-11-20 293 Dailymotion

<br />कोटकासिम . कोटकासिम नगर पालिका में बुधवार कुछ पार्षदों और ईओ प्रवीण शर्मा के बीच बोर्ड बैठक को लेकर नोकझोंक हो गई। पार्षदों ने ईओ सहित अध्यक्ष पर स्ट्रीट लाइट और शहर में कराई गई फोङ्क्षगग सहित सफाई के काम में लगी लेबर के भुगतान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और सफाई कर्मचारियों की उपिस्थत देखने की बात कहने लगे। इस दौरान ईओ प्रवीण शर्मा ने उन्हें रजिस्टर दिखाने से मना किया तो पार्षद ईओ पर भडक़ गए। ईओ ने पार्षदों को धमकाते हुए ऑफिस से बाहर निकल जाने की बात कहीं और नहीं मानने पर राज कार्य में बाधा डालने और ऑफिस में शांतिभंग करने का मामला दर्ज कराने की धमकी दे डाली।

Buy Now on CodeCanyon