Surprise Me!

Varanasi बना देश का नंबर-1 पर्यटन स्थल, 2023 में पहुंचे 8.5 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक

2024-11-21 7 Dailymotion

वाराणसी: आध्यात्मिक नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद से लगातार विकास की गंगा बह रही है। जिसके कारण साल 2023 में वाराणसी में देश के अन्य पर्यटन स्थलों की तुलना में सबसे ज्यादा पर्यटक काशी में घूमने के लिए पहुंचे। आंकड़ों की बात की जाए तो लगभग साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा पर्यटक 2023 में काशी पहुंचे जो देशभर में सबसे ज्यादा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह काशी में हुए चौमुखी विकास को माना जा रहा है। इसके साथ ही बेहतरीन सड़क के साथ ही अच्छे होटल की संख्या में बढ़ोतरी तो वहीं गंगा घाट पर चलने वाले बड़े-बड़े क्रूज भी पर्यटकों को वाराणसी की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। 2024 की बात करें तो लगभग 16 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।<br /><br />#varanasi #kashivishwanathdham #kashi #touristdestination #pmnarendramodi #varanasitourism

Buy Now on CodeCanyon