गुजरात - अहमदाबाद के दाणीलिमडा इलाके में एमडी ड्रग्स और हथियारों की अवैध बिक्री करने वाले एक शातिर आरोपी जीसान उर्फ दत्ता पावले को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.23 करोड़ रुपए कीमत की 1232 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। दो पिस्तौल सहित 48 कारतूस और 24 खाली कारतूस भी बरामद किये गए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 9 मामले दर्ज हैं और दो मामलों में यह आरोपी फरार चल रहा था।<br /><br />पुलिस के अनुसार जीसान उर्फ दत्ता पावले दाणीलिमडा में जारा फ्लैट के सामने शाहआलम सोसायटी में रहता है। घर पर दबिश के दौरान घर में छिपाकर रखी गई 1232 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। जिसकी कीमत एक करोड़ 23 लाख रुपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । आरोपी के घर से 18.45 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।<br /><br />#GUJARAT #AHMEDABAD #DRUGS #MD #CRIMEBRANCH #DANILIMDA