CG Naxal: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में डीआरजी के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है की सुकमा के भेज्जी इलाके में डीआरजी जवानों ने आज सुबह ऑपरेशन चलाया। 10 नक्सली ढेर हो गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। ये मामला है की खुशी की बात है कि कोई जवान घायल नहीं हुआ है। <br /><br />3 स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। यह जवानों की क्षमता का परिणाम है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना अमित शाह का संकल्प है। उस संकल्प को पूरा करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम किया जा रहा है, मैं स्पष्ट देख रहा हूं कि आने वाले समय में पूरा बस्तर इस 'लाल आतंक' से मुक्त हो जाएगा।